राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा द्वितीय लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषित
- Written by Samiksha Bharti News Service
- Be the first to comment!
- font size decrease font size increase font size
संघ लोक सेवा आयोग ने इस साल 9 सितम्बर को आयोजित हुई राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2018 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर अगले साल 2 जुलाई से आरंभ होने वाले राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना तथा वायु सेना स्कंधों के142वें पाठ्यक्रम तथा भारतीय नौसेना अकादमी के 104वें पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सफल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
इन अभ्यर्थियों ने रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। उम्मीदवारों को अपनी आयु तथा शैक्षणिक योग्यता के संबंध में अपने मूल प्रमाण-पत्र सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करने होंगे।
किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस में आयोग के सुविधा काउन्टर से स्वयं या फोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 या 011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के अंकपत्र अंतिम परिणाम के प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिन के अंदर आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे और 30 दिनो की अवधि तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
परिणाम यहां देखें
(Disclaimer: Please check the results with associated authorities. Apunkacareer.com would not be responsible for any error- Editor)